वनवासी शिक्षा के कार्यक्रम

कार्यक्रम

वसंत पंचमी ग्राम "बाचा"

घर घर से माताओं- बहिनों ने माँ सरस्वती का पूजन कर श्रृद्धा के समर्पण किया|यहाँ सरस्वती पूजन उत्सव अब केवल केन्द्र का न होकर पूरे गाँव का हो गया है जिसमें बच्चे- बूढ़े , महिला - पुरुष सभी सहभागी होते हैं| ऐसा है आदर्श ग्राम "बाचा" जिला बैतूल |



 
वसंत पंचमी केन्द्र बयावाड़ी बैतूल 
 
वसंत पंचमी "सरस्वती पूजन " समर्पण उत्सव विद्या भारती जनजाति क्षेत्र की शिक्षा बैतूल केन्द्र बयावाड़ी बैतूल बाजार में आज सम्पन्न हुआ|जिसमें ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति लक्ष्मीबाई धुर्वे ने अध्यक्षता की व पंचायत सचिव व अन्य पंच बन्धुओं के साथ पालक माताऐं भी उपस्थित रही|पूजन उपरांत केन्द्राचार्या श्रीमति वंदना लिखितकर के मार्गदर्शन में ग्राम में शोभा यात्रा निकाली गई जिसका समापन मंदिर में आरती के साथ किया गया|
 
 
 
"वनवासी शिक्षा "मध्य भारत 
सरस्वती संस्कार केन्द्र मासोद द्वारा वसंत पचंमी उत्सव पर माँ सरस्वती पुजन
 
 
 
वसंतोत्सव हरदा
 

प्रकृति की गोद सतपुड़ा की सुरम्य वादियों में विद्या भारती जनजाति शिक्षा जिला हरदा द्वारा सरस्वती पूजन उत्सव "वसंतोत्सव" के रुप में मनाया गया जिसमें आसपास के २० ग्रामों से ३००० वनवासी महिला-पुरुष सहभागी हुए|इस अवसर पर अपने क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान गदली नृत्य,डंडार नृत्य,घेरा नृत्य राम सत्ता का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया|इस अवसर पर सरस्वती भंडारे का आयोजन भी रखा गया था जिसमें सभी आगुन्तकों ने भोजन प्रसादी का आनंद लिया|समापन पर ग्राम भारती के प्रादेशिक सचिव आ. सुजीत जी शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ|
 
 
 
 
 
सरस्वती पूजन ग्राम कायदा
 
विद्या भारती जनजाति क्षेत्र की शिक्षा "भाऊराव देवरस सेवा न्यास भोपाल द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केन्द्रों का सात दिवसीय वसंतोत्सव "सरस्वती पूजन"उत्सव हरदा जिले के वन ग्राम कायदा से १०/२/१६ को माँ सरस्वती की भव्य शोभा यात्रा निकाल कर किया गया|जिसमें शिशु वाटिका कायदा व संस्कार केन्द्र के भैया बहिनों के साथ ही वनवासी बन्धुओं ने उत्साह से भाग लिया|वसंतोत्सव शोभा यात्रा का शुभारम्भ कायदा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री शेषकर व पूर्व सरपंच श्री दादू जी ने किया|
 
 
 
अखिल भारतीय अधिकारी प्रवास 
 
विद्या भारती के अखिल भारतीय अधिकारी - मा. प्रकाश जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री व मा.हेमेन्द्र जी, मा.नृपेन जी आदि आदर्श केन्द्र जाड़ीढ़ाना पधारे जिसमें देव स्थान दर्शन,केन्द्र दर्शन,चौपाल बैठक, कारगिल युद्ध के शहीद किशोरी लाल उइके को श्रद्धासुमन अर्पण व परिवार सम्पर्क हुआ|साथ ही सरस्वती संस्कार केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे समाज हितेशी कार्यों (ग्राम स्वच्छता,दीवार लेखन,अन्नपूर्णा मण्डप,गौ आधारित कृषि,जल प्रबन्धन बोरी बन्धान)आदि का अवलोकन भी किया गया|